FeaturedJamshedpur

मारवाड़ी सम्मलेन ने 10 माह में बांटे 21 हजार अन्नपूर्ण रसोई

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा विगत 3 मार्च 2021 को आरम्भ हुआ “अन्नपूर्ण रसोई” लगातार 10 माह से चालू है और टाटा वर्कर्स यूनियन के गेस्ट हाउस में कैंसर के इलाज हेतु रहने वाले मरीजो एवं उनके साथ आये परिजनों दोपहर का निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है। साथ ही समय-समय पर भोजन के साथ जिला सदस्य/समाज बंधुओ के सहयोग से फल, बिस्कुट इत्यादि का वितरण भी किया जाता है। इस संबंध में जिला अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया की विगत 10 माह में एक दिन भी बिना रूके सम्मेलन द्धारा लगभग 21000 से अधिक भोजन पैकेट का निःशुल्क वितरण किया जा चूका है। सम्मेलन का यह कार्य लगातार चल रहा है जो समाज बंधुओ के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। भविष्य में भी सबके सहयोग से यह चलते रहे, इसका प्रयास हम सबको मिलकर करना होगा। महामंत्री अरुण गुप्ता ने बताया की दोपहार 12 बजे से 1 बजे के बीच अवश्यकतानुसार प्रतिदिन 60 से 110 पैकेट खाने का वितरण किया जा रहा है। जिन लोगो को खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है उनलोगों ने हमेशा से ही मारवाड़ी समाज द्धारा किये जा रहे इस प्रकार के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है और धन्यवाद भी दिया। संस्था के अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि अनावरत चालू अन्नपूर्णा रसोई निश्चित रूप से समाज बंधुओ के आर्धिक सहयोग से चल रहा है पर लगातार जैसी भी स्थिति/परिस्थिति हो ससमय खाना पहुचने एवं सूचारू रूप से चलने की जिम्मेदारी कार्यकम संयोजक महाबीर अग्रवाल (सोनारी) बहुत शानदार तरीके से निभा रहे है और इन्ही के देख-रेख में यह कार्य चल रहा है। अशोक और अरूण ने पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से समस्त दान दाताओ, समाज बंधुओ का सहयोग हेतु आभार प्रकट करता है, और साथ ही आग्रह करता है कि इस नेक कार्य हेतु अपना सहयोग निरंतर प्रदान करते रहे जिससे यह सेवा चलते रहे।

Related Articles

Back to top button