FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉक्टर कविता परमार के नेतृत्व में आठो पंचायत के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया

जमशेदपुर। बागबेड़ा में जिला पार्षद डॉ कविता परमार के नेतृत्व में आठों पंचायतों के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आठों पंचायत में चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत बागबेड़ा सिद्धू कान्हु मैदान से बैलून उड़ा कर आज की गई। जिसमें मुख्य रूप से बागबेड़ा के आठों पंचायत के मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य ,वार्ड सदस्य एव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे, शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने मतदाताओं से 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आग्रह किया और रैली निकाल कर मतदाताओं को उनके मत के प्रति जागरूक भी किया । अभियान की शुरुआत सिद्धू कान्हु मैदान से कि गई जो बाद में नया बस्ती होते हुए डीबी रोड चौक, बागबेड़ा कॉलोनी, वायरलेस मैदान, मजार होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे जाकर समाप्त हुआ। तख्ती और बैनर के साथ सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार गोंड ,राजू सिंह , झरना मिश्रा,

मनीषा हैबुरु ,गौरी टोप्पो, अरविंद सिंह, रंजय रॉय, विपिन तिवारी, मनोज मुर्मू, राकेश सिंह ,मायावती टुडू ,नीनू कूदादा, प्रतिमा मुंडा ,कल्पना सरकार ,संगीता सिंह, बबिता सिंह ,रूपा देवी ,अभिषेक उपाध्याय , अंशुल कुमार ,चिंता मणि ,माधुरी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button