FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राजस्थान रॉयल्स का डिजिटल पेमेंट्स पार्टनर बना फिनो पेमेंट्स बैंक


जमशेदपुर: फिनो पेमेंट्स बैंक (‘फिनो बैंक’, ‘फिनो’) ने घोषणा करते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 15 में राजस्थान रॉयल्स का ऑफिशियल डिजिटल पेमेंट्स पार्टनर होगा। राजस्थान रॉयल्स के साथ गठबंधन द्वारा फिनो ने पहली बार इस मेगा स्पोर्टिंग ईवेंट में प्रवेश किया है। इस समझौते से भारत के डिजिटल बैंक के रूप में फिनो बैंक को राजस्थान रॉयल्स, लीग एवं क्रिकेट के खेल से जुड़े व डिजिटल योग्यता रखने वाले उपभोक्ताओं के बीच अपनी विज़िबिलिटी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। राजस्थान रॉयल्स से सोशल मीडिया के क्षेत्र में निष्ठावान प्रशंसकों का बड़ा समूह जुड़ा हुआ है। अतः फिनो पेमेंट्स बैंक का सुविधा, उपलब्धता, नज़दीकी एवं विश्वास का संदेश इन प्रशंसकों के बीच पहुंचेगा और विभिन्न कंटेंट रूपों के उपयोग द्वारा फ्रैंचाईज़ी के डिजिटल चैनल द्वारा उसका प्रसार होगा। इस समझौते के तहत, फिनो पेमेंट्स बैंक फ्रैंचाईज़ी के सीएसआर आर्म, रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करेगा, जो ग्रांट्स एवं मेंटरशिप के माध्यम से सशक्त महिलाओं के साथ काम करने वाले संगठनों को समर्थ बनाने की ओर केंद्रित है।

फिनो पेमेंट्स बैंक के सीएमओ, आनंद भाटिया ने कहा, ‘प्रतिस्पर्धात्मकता और निष्ठा ब्रांड के वो गुण हैं, जो फिनो पेमेंट्स बैंक को राजस्थान रॉयल्स से मजबूती से जोड़ते हैं।’ ऋषि गुप्ता, एमडी एवं सीईओ, फिनो पेमेंट्स बैंक ने कहा, ‘भारत में क्रिकेट और सिनेमा मनोरंजन के सबसे बड़े साधन हैं, जिन्हें पूरे भारत के लोग पसंद करते हैं। राजस्थान रॉयल्स नॉन-मेट्रो एवं छोटे शहरों से क्रिकेटिंग की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए मशहूर है, जो हमारे मुख्य बाजार हैं।’ जेक लश मैक्क्रम, चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, ‘हमें फिनो पेमेंट्स बैंक को बोर्ड में शामिल करने की खुशी है। हम राजस्थान एवं शेष भारत में उनके विस्तार को गति देने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।’

Related Articles

Back to top button