FeaturedJamshedpurJharkhand

सोसायटी की कार्यकारिणी का चुनाव थाना प्रभारी की उपस्थिति में कराई जाए

Pritpal singh bg
जमशेदपुर । बालीगुमा स्थित आशियाना सनसिटी में वहां के प्रबन्धन समिति के चुनाव में हुई गड़बड़ी पर लोगों का रोश उस समय गहरा गया जब तथाकथित प्रबंधन समिति के लोगों ने बिना किसी को बताए कार्यालय को रविवार को बन्द करने की घोषणा कर उसमें ताला बंद कर दिया। आमसभा द्वारा चयनित एड-होक कमिटी के सदस्य गण सोसायटी के काम का लेखा-जोखा लेनें के लिए जब कार्यालय पहुंचे तो उसमें लटकते हुए ताला एवं किवार पर चिपका नोटिस को देखकर हक्का-बक्का रह गये। तेईस साल के कैम्पस के इतिहास में ये पहली बार देखा गया कि रविवार को कार्यालय बंद हो और वो बिना किसी पूर्व सूचना के। इस्टेट औफिसर को फोन करने पर उसने न तो फोन उठाया ना ही कौल बैक किया। जिससे गुस्साए लोगों ने एमजीएम थाना के अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए कार्यालय में एक दुसरा ताला जड़ते हुए एक आमसभा का नोटिस भी चिपका दिया।

लेट सन्ध्या को एमजीएम के थाना प्रभारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों से आमने-सामने बैठकर बात की और समस्या का समाधान निकालने की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया। दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी कि इस माह के अंत तक आशियाना सनसिटी के निवासियों की एक आमसभा बुलाकर फिर से सम्बैधानिक तरीके से सोसायटी की कार्यकारिणी का चुनाव थाना प्रभारी की उपस्थिति में कराई जाय। थाना प्रभारी ने बताया कि दिनांक १९अप्रील तक दोनों पक्षों से विचार विमर्श कर आमसभा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच कैम्पस में कानून व्यवस्था बनाए रखना दोनों पक्षों की जिम्मेदारी होगी।

Related Articles

Back to top button