ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

पदापहाड़ से नोवामुन्डी रास्ता के लिए ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ ग्राम पदापहाड़ मे की बैठक

चाईबासा। ग्रामीणों ने रेलवे द्वारा पदापहाड़ से नोवामुन्डी रास्ता में रेलवे लाइन के सामने गड्ढा खोदकर रास्ता को अवरूद्ध करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से की शिकायत, रास्ता अवरूद्ध होने के कारण तीन चार गांव के लोगों के लिए दैनिक कार्य हेतु आवगमन में काफी दिक्कत हो गई है । पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना कहा ग्रामीणों की समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। रेलवे को ग्रामीणों की रास्ता की समस्या पर सकारात्मक विचार करना होगा, अन्यथा पार्टी को मजबूरन ग्रामीणोंहित में आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा। 16.1.23 को जीएम के डांगुवापोसी आगमन पर जीऐम का घेराव किया जाएगा , चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।बैठक में साथ में नोवामुन्डी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, पदापहाड़ मुन्डा शम्भुचरण जी, विरसिंह बालमुचु, बुधराम बालमुचू, लक्ष्मण बालमुचू, भूपेश बालमुचू, राजेन्द्र बालमुचू, मदन बालमुचू, सुशीला बालमुचू, एलिश बालमुचू, संजय घोष, राना बोस, दानिश, मामूर, लालमोहन दास, नितेश गिरी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button