FeaturedJamshedpurJharkhand

टीनप्लेट कंपनी के प्रबंध निर्देशक आर एन मूर्ति के द्वारा विज्ञान व्यवहारिक प्रयोगशाला का उद्घाटन

जमशेदपुर; टीनप्लेट कंपनी के सौजन्य से गोलमुरी उत्कल समाज मध्य एवं उच्च विद्यालय मैं पढ़ने वाले विद्यार्थियों को “विज्ञान व्यवहारिक प्रयोगशाला”का निर्माण एवं विज्ञान से संबंधित सभी उपकरण की व्यवस्था उपलब्ध कराया गया, जिसके माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ प्रयोगशाला के माध्यम से सभी चीजों को सीखने की हुनर प्राप्त होगी।
आज की इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि टीनप्लेट कंपनी के प्रबंध निर्देशक रामदास नारायण मूर्ति जी के कर कमलों से भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर DGM( HRM) & Support Services हरजीत सिंह, एवं Senior Manager (CSR) प्रभात कुमार दास, समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना, सचिव सुशील कुमार विश्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेंका, बसंत श्रीचंदन, मनोरंजन गैड, पवित्र मोहन दलाई, उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अबनी कुमार दत्ता, मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलकानंद मिश्र , त्रिलोचन गोप, सत्यजीत दास,मिर्नभा साहु, तृप्ति रानी बेरा, अंजु बाला जिऊ, सागरिका बेहूरा, कादम्बिनी महंन्त , छोटी कुमारी, निक्की कुमारी , पूजा पांडे,संगिता कुमारी, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पिंकी बेरियार,रोमाने आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button