FeaturedJamshedpurJharkhand

आशियाना ब्रह्मानंद मेंटेनेंस ऑफिस में लोगों ने किया तालाबंदी, रैली कल


जमशेदपुर। तामोलिया स्थित आशियाना ब्रह्मानंद परिसर में लगभग पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की घोर किल्लत बनी हुई है। पानी की सप्लाई या तो बंद रहती है या बहुत कम हो रही है। इसके साथ ही मेंटेनेंस संबंधी अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासियों ने रविवार को आक्रोशित होकर मेंटेनेंस ऑफिस में ताला बंदी कर कार्यालय के सामने ही धरना पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सभी ब्रह्मानंद निवासी एकजुट है और मेंटेनेंस से संबंधित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को आशियाना ब्रह्मानंद परिसर में रैली निकाली जायेगी। धरना पर बैठे लोगों का कहना हैं कि आशियाना मेंटेनेंस सर्विस द्वारा व्यवस्थाओं को ठीक करने के बजाय मासिक शुल्क में मनमाने ढंग से एक तरफा बढ़ोतरी कर दी गई है। अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। आशियाना ब्रह्मानंद के लोगों की प्रमुख मांग इस प्रकार हैंः- पानी की सप्लाई 24 गुणा 7 देने, जिम एवं चिल्ड्रन पार्क के खराब उपकरणों को ठीक कर उनकी स्थिति में सुधार करने, पिछले 2 साल से बंद स्विमिंग पूल में पानी की व्यवस्था नियमित करने, लिफ्ट की व्यवस्था सुचारू करने, टूटी सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं हॉर्टिकल्चर और बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था को सही करने आदि।

Related Articles

Back to top button