Uncategorized

स्ट्रेस आने पर लोगों से करें ज्यादा बातें, कम होगा तनाव : डॉ दीपक गिरी

विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर मुस्कान का टेल्को में कार्यशाला आयोजित


– 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 80 92 867 918 एवं 88 0932 8019

जमशेदपुर: विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर मुस्कान संस्था का एक कार्यशाला टेल्को क्लब में आज आयोजित की गई। इसमें शहर के 18 स्कूलों के करीब 250 से ज्यादा बच्चे, प्रिंसिपल एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के जीएम फ्रेम फैक्ट्री शरद सिंह, डीजीएम एंड एडमिन हेड विवेकानंद सिंह, डीजीएम टाउन हेड रजत कुमार सिंह, सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी विशाल सिंह, प्रचार्या मीना विलखु , प्रीति सिंह , सुस्मिता डे मुस्कान के संरक्षक पप्पू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया है। मौके पर मुख्य अतिथि शरद सिंह ने कहा कि तनाव एवं मुश्किल हालात से निकालने के लिए मुस्कान का प्रयास सराहनीय है।दिए गए
24 घंटे हेल्पलाइन नंबर – 8092 867918 एवं 88 09328019 काउंसलिंग ( गोपनीय) से तनावग्रस्त व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। कहा की सोशल मीडिया के आदी होने से बचें। कार्यक्रम में सबसे पहले शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों द्वारा “रुक जाओ रोक लो” नाटक पेश कर जीवन के प्रति सकारात्मक संदेश दिया। इस मौके पर कार्यशाला के बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर दीपक गिरी ने कहा कि स्ट्रेस आने पर लोगों से बातें ज्यादा करें। अपने कलीग, दोस्त सहपाठी को अपनी बातें बताएं। टाटा मोटर्स अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉक्टर अनिर्बन बसु ने कहा कि सफलता ही जीवन का पैमाना नहीं है, इसका आनंद लें, तनाव कम रहेगा। डॉक्टर सुदेशना दास ने कहा कि मुश्किल हालात, विपरीत परिस्थिति तथा तनाव आने पर दोस्तों से अपनी बातें बताएं। तनाव कम होगा, समाधान निकलेगा। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक उदय चंद्रवंशी, स्वागत मुस्कान के महासचिव विजेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण प्रसाद ने किया। इसे सफल बनाने में मुस्कान अध्यक्ष शशि मिश्रा, राज कुमार सिंह , बबलू चौबे, कॉसलेस तिवारी, राजेश राय, संजय प्रसाद, अनिल गिरी , श्यामसुंदर पांडेय, पप्पू कुमार,दुलाल चंद पति आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button