FeaturedJamshedpurJharkhand

तीनप्लेट कंपनी का बोनस समझौता संपन्न, कर्मचारियों को मिलेगा न्यूनतम 33,743 और अधिकतम 81,616 की राशि

जमशेदपुर: गोलमुरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन एवं टिन प्लेट कंपनी प्रबंधन के बीच वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक बोनस पर समझौता हो गया। समझौते के मुताबिक लाभप्रदता में 60℅ वेटेज दिया गया उत्पादकता में 30% वेटेज दिया गया और सुरक्षा में 10℅ का वेटेज दिया गया। वित्तीय वर्ष में अच्छा लाभ होने के कारण 20 ℅ एवं ₹5000 बोनस की राशि के साथ दिया जाएगा।इस समझौते पर कुल 935 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बोनस की राशि ₹ 5,39,97,607 होगी जिसमें पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम ₹81,616 की राशि होगी एवं न्यूनतम ₹ 33,743 की राशि होगी एवं एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का अधिकतम ₹60, 843 राशि होगी और न्यूनतम ₹ 18,459 की राशि होगी इससे समझौते में हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के अलावा (वी पी)) संतोष एंटोनी, ( जी एम वर्क्स ) डॉ सरोजति डे, (चीफ फाइनेंस) राजीव कुमार चौधरी (चीफ मेडिकल) डॉक्टर मिसेस रेखा सिंह गांगुली, (डी जी एम,एच आर एम) हरजीत सिंह, यूनियन उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, यूनियन के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम डे , मुन्ना खान , सह सचिव पी रमेश राव, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार,सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक प्रशासन राजेश कुमार , एवं प्रबंधक (एच आर ) गुरप्रीत सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button