FeaturedJharkhand

कुमार संजय झारखंड हिंदी साहित्य के मील का पत्थर साबित होंगे : जेलअधीक्षक हजारीबाग

हजारीबाग । लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा, हजारीबाग द्वारा कारा परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कारागार के लगभग 2 हजार बंदियो ने विभिन्न जिलों से आए कवियों के द्वारा प्रस्तुत हास्य व्यंग्य की कविताओं का आनंद उठाया ।इस दौरान कारागार के कुछ बंदियों ने भी अपनी काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया । तीन घंटे चले इस कवि सम्मेलन में जेल अधीक्षक एवं कारापाल की उपस्थिति में कवियों ने अपनी कविताओं से सभी का खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।इस कवि सम्मेलन में रामगढ़ से चर्चित गीतकार एवं गज़लकार श्री सरोज झा ‘झारखंडी’, वरिष्ठ कवि चंद्रिका ठाकुर’देशदीप’, राँची से गीतकार एवं कवि सदानंद यादव, हजारीबाग से वरिष्ठ कवि एवं लेखक डॉ सुबोध सिंह ‘शिवगीत’, युवा कवि अनंत ज्ञान ने अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया ।मंच संचालन जमशेदपुर से आए सुपरहिट चर्चित कवि कुमार संजय ने अपने चिरपरिचित बेहद खूबसूरत अंदाज़ में किया । सभी कवियों को अंगवस्त्र देकर जेल अधीक्षक ने सम्मानित किया एवं राष्ट्र गान से कवि सम्मेलन का समापन हुआ ।

Related Articles

Back to top button