FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केपीएस स्कूल पर धरना के दौरान अभिभावक की हालत बिगड़ी

जमशेदपुर : बर्मामाइंस के केरला पब्लिक स्कूल में री-टेस्ट के बावजूद करीब 40 बच्चों को फेल कर दिए जाने के विरोध में मंगलवार को स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से धरना दिया. धरना के दौरान अभिभावक की हालत बिगड़ गई. वे बेहोश हो गए थे.
स्कूल के डायरेक्टर का पूरे प्रकरण में कहना है कि स्कूल में री-टेस्ट के दौरान 40 बच्चे पास हुए हैं. साथ ही 40 फेल भी कर गए हैं. फेल करने वाले बच्चों को स्कूल की ओर से पास नहीं किया जाएगा. अबतक वे सभी को पास ही करते आए हैं. डायरेक्टर ने कहा कि स्कूल में चिटिंग करते पकड़े जाने पर बच्चे को जीरो नंबर दिया गया है.
धरना में लगे स्कूल प्रबंधन होश में आओ के नारे धरना पर बैठे अभिभावकों और बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. स्कूल प्रबंधन होश में आओ, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो के नार लगाये गये.
बच्चों ने कहा री-टेस्ट लेकर फेल कर दिया
उनका री-टेस्ट लिया गया और फिर से फेल कर दिया गया. ऐसे में अब उनका किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन तक नहीं हो रहा है. ऐसे में वे क्या करेंगे. उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा. बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से प्रमोट करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button