FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

JNAC और TATA STEEL (UISL)ने करवाया शहर के बड़े नालियो की साफ सफाई

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत बड़े नालियों की विशेष सफ़ाई के अंतर्गत जमशेदपुर अक्षेस की सफ़ाई टीम ने MSY मजदूरों की सहायता से निर्मल नगर, आदर्श नगर नॉर्थ 7वे फेस, अनिल सुरपथ, शास्त्री नगर ब्लॉक 3, 5, 6 से 8 स्तिथ बड़े नालों की साफ सफ़ाई की। वहीं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम द्वारा बारीडीह शक्ति नगर स्तिथ बड़े नाले की सफाई कराई गई। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा यह बताया गया की ये सभी नाले अत्यधिक बड़े एवं गहरे होने के कारण सफाई कर्मियों को अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सफाई उपकरणों का प्रयोग करते हुए सफाई करने का दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही जहां टाटा स्टील यूआईएसएल की मदद ली जा सकती हैं वहां साथ मिलकर कार्य करने का मार्ग दर्शन प्राप्त है। इन सभी नालों की साफ सफ़ाई की निगरानी टाटा स्टील यूआइएसएल की टीम पब्लिक हेल्थ चीफ़ मनोज सिंह शेखावत, जमशेदपुर अक्षेस के प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिणी मुर्मू,नगर प्रबंधक क्रिस्टिना कच्छप, स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर, शांतनु घोष एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों के द्वारा की जा रही है। विशेष पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देश दिया गया है की नालों के आस पास किए गए अतिक्रमण या अवैध तरीके से किए जा रहे कूड़े को रोकने हेतु उन सभी अवैध डंप करने वालों की सूची बनाकर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के प्रावधानों के तहत कठोर कारवाई करते हुए दंड अधिरोपित करने का दिशा निर्देश प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button