FeaturedJamshedpurJharkhand

लोकसभा चुनाव में सोनार समाज की ओर से मतदान करने की दी गई प्रेरणा


जमशेदपुर। स्ट्रेटमाईल रोड क्वार्टर नम्बर 92 से वोट करो एवं वोट करवानें कि प्रेरणा दो इसी संदर्भ में एक बैठक हुई। एवं प्रेरणा कि शुरुआत हुई इस शुरुआती में सोनार समाज को अपना अपना मतदान करनें एवं पुरे परिवार के साथ-साथ अगल बगल के लोगो को अपनें साथ ले जा कर मतदान कराने का संकल्प लिया गया, जो भी कैंडिडेट अपनें भारत देश के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करेंगे एवं देश कि विकास में मजबूती लाने का प्रेरणा लेंगे। वैसे ही संसद का चुनाव अपनें इच्छा अनुसार करें। हमारे सोनार समाज पुरे जमशेदपुर में करीबन 10,000 से ऊपर कि जान संख्या हैं और सभी लोग घर घर जा कर आज से वोट करने एवं वोट करवाने कि प्रेरणा देना शुरू कर दिया गया है।
इस मुहिम में राष्ट्रीय कनौजिया सुनार महापरिवार के राष्ट्रीय प्रमुख रंजीत बर्मन उप प्रमुख शंकर लाल उपाध्यक्ष उदय प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष राज बर्मन महासचिव किशोर वर्मा कोषाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा दिनेश वर्मा देव प्रसाद वर्मा उपेन्द्र वर्मा जे पी वर्मा एवं अनेकों ने संकल्प लिये की घर घर जा कर सभी को मतदान करनें के लिए प्रेरित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button