FeaturedJamshedpurJharkhandNational

6 महीने के अंदर जुगसलाई फुटओवर बन जाएगा तथा बर्मा माइंस पुल के समानांतर एक और पुल बनाने का प्रपोज भेजा जाएगा : अरुण जे राठौर

सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में धार्मिक मस्लो के अलावा जमशेदपुर की जन समस्याओं को लेकर भी संघर्षत रहेगी : शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर । गत दिनों सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर एवं संबंधित अधिकारियों के मौजूदगी में उनसे मिला एवं इस मौके पर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोज चलाने की मांग पर सकारात्मक बात हुई वही जमशेदपुर से जुड़ी जन समस्याओं को भी उनके सामने रखा साथ ही जुगसलाई नए ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए उनको अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित भी किया गया सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस मौके पर जुगसलाई फाटक नया ओवर ब्रिज के ऊपर लोगों के पैदल आने जाने के लिए नया फुट ओवर ब्रिज बनाने, वर्मामाइंस ओवरब्रिज हमेशा जाम रहने के कारण समानांतर एक और ओवरब्रिज बनाने का अनुरोध किया साथ ही बर्मामाइन्स ओवर ब्रिज की सड़क हर साल टूटने पर रेलवे द्वारा बनाए जाने टाटा पिगमेंट गेट के नजदीक अंडरब्रिज से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक डबल सड़क बनाने से संबंधित वार्ता की गई इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक अरुण जे राठौर ने जुगसलाई फाटक ओवरब्रिज पर लोगों के पैदल आने जाने के लिए फुट ओवरब्रिज 6 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज बनाने की सारी औपचारिकताएं एवं संबंधित ठेकेदार को पुल बनाने का टेंडर भी दे दिया गया है
उन्होंने बर्मा माइंस ओवर ब्रिज के समानांतर एक और पुल बनाए जाने की मांग पर अपनी सहमति जताई तथा जल्द ही इसका प्रपोजल बनाकर संबंधित विभाग को देने का आश्वासन दिया साथ ही हर वर्ष बर्मा माइन्स ओवर ब्रिज की सड़क टूटने पर रेलवे द्वारा बनाए जाने का आश्वासन भी दिया
डीआरएम श्री राठौर ने टाटा पिगमेंट गेट रेलवे अंडर ब्रिज में पानी जमा होने का रास्ता निकालने एवं इस ब्रिज की सड़क को कंक्रीट करने का आश्वासन दिया एवं अंडरब्रिज से लेकर प्रदीप मिश्रा चौक तक डबल सड़क बनाने के संबंध में तीसरी लाइन बन जाने के बाद इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उन्होंने इन उठाए गए सभी मुद्दों को जायज ठहराया और सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौके पर इन समस्याओं से संबंधित रेलवे पदाधिकारी एवं सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा चंचल सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू ज्ञानी कुलदीप सिंह आदि कई लोग शामिल थे
सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जहां धार्मिक स्तर पर अपने कार्यों का निर्वाह करती है वही जमशेदपुर से संबंधित सामाजिक समस्याओं के निराकरण का कार्य भी करती रहती है उन्होंने कहा की सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में भविष्य में भी इन समस्याओं का निराकरण होने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा

Related Articles

Back to top button