FeaturedJamshedpur

2017 के पंचायत सचिव विज्ञापन रद्द के मामले को राज्यपाल संज्ञान में ले, छात्रो के भविष्य को बर्बाद होने से बचाए- आजसू छात्र संघ

जमशेदपुर। आजसू छात्र संघ कोल्हान कमिटी के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त महोदय के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल महोदय को एक मांग भेजा गया।
ज्ञात हो कि मई 2017 में जेएसएससी के द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक एवम पंचायत सचिव के 3088 रिक्तियों के लिए विज्ञापन को रद्द करने का आदेश 21 जनवरी 2022 को झारखंड सरकार ने दिया जबकि 4948 अभियार्थीयो का प्रमाणपत्रो का सत्यापन भी किया जा चुका था इसके बाबजूद झारखंड सरकार ने हजारो छात्रो के सपने और भविष्य को बर्बाद करने वाला आदेश दिया है। इस मामले पर आजसू छात्र संघ ने राज्य के माननीय महामहिम जी का ध्यान इस और केंद्रित करवाते हुए इस मामले पर सरकार को दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है।

हेमंत पाठक ने कहा – आजसू छात्र संघ का मकसद सिर्फ पंचायत सचिव के अभ्यर्थीयो को न्याय दिलाना ही मात्र नही है अपितु यह सुनिश्चित करवाना है की भविष्य में झारखंड सरकार की तानाशाही पर रोक लगे सके क्योकि झारखंड सरकार के तानाशाही रवैये से अभियर्थियों पर आर्थिक एवं मानसिक असर पड़ रहा है साथ ही साथ राज्य के हजारो युवाओ को सरकारी शासन में भागीदार बनने से भी वंचित किया जा रहा है।राज्य के युवाओ के साथ साथ झारखंड एवम झारखंडियों के साथ खिलवाड़ है। इस मामले को लेकर आजसू छात्र संघ हर स्तर पर आंदोलन करने के लिए तैयार है क्योंकि यह झारखंड सरकार ने छात्रो के भविष्य को कुचलने के कार्य किया है।

इस ज्ञापन देने के लिए कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ,कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो ,कोल्हान कोषाध्यक्ष कुंदन यादव ,कोल्हान वरीय सचिव जगदीप सिंह एवं रंजन प्रामाणिक , जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ,कुणाल तिवारी, मानु सनातन , अमित दास, इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button