FeaturedJamshedpurJharkhand

15 मई को होगा एक्सएलआरआई जमशेदपुर में क्रिमिनल लॉ पर सेमिनार का आयोजन

जमशेदपुर. पुराना कोर्ट परिसर के बार हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य माननीय अब्दुल कलाम रसीदी ने किया । उक्त बैठक में रांची डालसा के मध्यस्थ अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे । बैठक में माननीय अब्दुल कलाम रसीदी ने बताया कि आगामी 15 मई 2022 को एक्सएलआरआई के प्रेक्षागृह प्रभु हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसका विषय दी क्रिमिनल प्रोसीजर आईडेंटिफिकेशन 2022 और अन्य क्रिमिनल लॉ पर चर्चा होगी । इस सेमिनार के मुख्य अतिथि जस्टिस रत्नाकर वेंग्रा एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी होंगे । साथ ही अन्य वक्ताओं में प्रोफेसर मैथ्यू जॉन , डॉक्टर चितरंजन नंदा , सीनियर अधिवक्ता कटक उच्च न्यायालय , चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन , झारखंड स्टेट बार काउंसिल आदि मौजूद रहेंगे । इस कार्यक्रम में नए अधिवक्ताओं को क्रिमिनल मैनुअल की पुस्तिका भी प्रदान की जाएगी । यह कार्यक्रम दिनांक 15 मई 2022 को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा और संध्या 5:00 बजे तक चलेगा । बैठक का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव जी ने किया । इस बैठक में अधिवक्ता अक्षय कुमार झा , नवीन प्रकाश , संजय कुमार , चंदन कुमार यादव , रविंद्र कुमार , दिलीप सिंह , राजीव रंजन , दिलीप कुमार महतो , परम पति भगत , अजय भुइयां , संजय द्विवेदी , राजन कुमार , निशांत कुमार सिन्हा , विनोद कुमार के साथ लगभग 50 से भी ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे । अंत में राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया ।

Related Articles

Back to top button