FeaturedJamshedpurJharkhand

हो समाज द्वारा विधायक सरयू राय का अभिनंदन

जमशेदपुर। गुरुवार को आदिवासी ‘हो’ समाज महासभा, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष जयपाल सिरका एवं सचिव संतोष कुमार पूर्ति के नेतृत्व में पूर्व सिंहभूम के विधायक सरयू राय को उनकी उदारता के लिए आदिवासी हो समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन व आभार प्रकट कर धन्यवाद किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व दिनों 17 मार्च 2022 को आदिवासी हो समाज के लोगों के साथ विधायक बैठक किए थे ।जिसमें आदिवासी समाज के लोगों द्वारा विधायक सरयू राय से उनके क्षेत्र स्थित जाहेरस्थल एवं शमशान (मसना/शासन)भूमि के घेराबंदी व अन्य मुद्दों पर चर्चा कर मांग किए थे। जिसके आलोक में पूर्वी सिंहभूम विधायक द्वारा इस पर अनुशंसा कर त्वरित कार्रवाई के तहत अनुसूचित जनजाति के चार जाहेर स्थल और शमशान भूमि की घेराबंदी के लिए 35.85 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।जिसमें भुईयाडीह बाबूडीह श्मशान स्थल घेराबंदी के लिए एक 11.16 लाख रुपए ,बिरसानगर जोन नंबर-2 स्थित जाहेरस्थल घेराबंदी के लिए 14.50 लाख बाबूडीह केे केन्दो बस्ती जाहेर स्थल के घेराबंदी के लिए 16.11 लाख रुपया एवं गोलमुरी की टूईलाडूंगरी स्थित सरना स्थल की घेराबंदी के लिए 9.03 लाख रुपए का आवंटन किया गया है। इसके अलावा पेयजल, हॉल,चबूतरा निर्माण, सोलर आधारित बिजली व्यवस्था, जनजातीय वॉल पेंटिंग व सौंदर्यीकरण कराए जाने की बात भाजामो जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एवं एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश खोया द्वारा बताई गई है ।इस अवसर पर सोमनाथ बानरा, परगना बारी ,डॉ गीता सुन्डी, रामलाल जोंको, ज्ञान सिंह बांदिया,प्रियंका सिरका आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button