FeaturedJamshedpur

सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज में बांटी आयुष किट लगाया योग शिविर

सासनी। 23 दिसंबर। सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज सासनी में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० नरेंद्र कुमार के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व योग वैलनेस सेंटर, सासनी के संयुक्त बैनर तले आयुष रक्षा किट वितरण व योग शिविर का आयोजन किया गया।
डा. मनोज कमल ने आयुर्वेद से आयुर्वेद स्वास्थ्य संवर्धन व महामारी से बचाव में आयुर्वेद के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए आयुष पद्धति की महत्ता छात्रों को बताई। प्रभारी द्वारा आयुष रक्षा किट का वितरण विद्यापीठ के समस्त स्टाफ को किया गया। योग वैलनेस सेंटर के योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा छात्रों को योग प्रशिक्षण दिया गया। योग शिविर में विभिन्न योगासनों के स्वास्थ्य पर प्रभाव बताते हुए छात्रों को तनाव प्रबंधन हेतु योगिक निदान बताये गए। शिविर के समापन सत्र में प्रधानाचार्य श्री राजीव अग्रवाल ने भी बच्चों को आयुर्वेद तथा योग के जीवन में महत्व को बताया। इस अवसर पर अस्पताल के जितेंद्र कुमार व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें एवं स्टाॅफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button