FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शत प्रतिशत मतदान से ही राष्ट्र का कल्याण : डॉक्टर कविता परमार

लोकसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए जिला पार्षद सह समाजसेवी डॉक्टर कविता परमार ने पूरे कोल्हान क्षेत्र में लोकमत परिष्कार और शत प्रतिशत मतदान विषय पर बिभिन्न बैठकों, गोष्ठी, परिचर्चा आयोजित कर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया।
इसी कड़ी में पिछले तीन दिन से दो दर्जन से अधिक बैठकों के माध्यम से बागबेड़ा और परसुडीह क्षेत्र में लोगों को *लोकमत परिस्कार और शत प्रतिशत मतदान* विषय की विशेषता से अवगत कराया और सभी को बताया कि राष्ट्र के नवोत्थान के लिए मतदान करना हमारा उत्तरदायित्व है। हम सभी को यह देखना चाहिए कि हमारा कोई मतदाता नहीं छूटे क्योंकि एक एक मत बहुत महत्वपूर्ण है। यह चुनाव केंद्र की सरकार चुनने के लिए है और हम सभी उसी को वोट करें जो राष्ट्रीय विचार को आगे लेकर चलने वाले हैं । हम सभी को निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपना वोट करना चाहिए। उनके गोष्ठियों में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही और सभी महिलाएं भी अब मतदान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को आगे आ रही हैं या बहुत ही हर्ष की बात है। जिला परिषद कविता परमार के साथ-साथ विद्या भारती का भी सक्रिय योगदान है जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, उपेंद्र शर्मा, सुधाकर गिरी का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button