FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पहले कमल फूल पर बटम दबाकर करें मतदान फिर जलपान : गुरुदीप सिंह पप्पू

जमशेदपुर। पहले करें कमल फूल पर बटम दबाकर मतदान फिर जलपान। यह बातें झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू ने कहीं। उन्होंने कहा की जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में 25 मई की सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसलिए सबकी सुने, पर भाजपा प्रत्याशी बिधुत बरन महतो को ही चुने, ताकि क्षेत्र के विकास की गति पहले की तरह तेजी से बढ़ती रहे। गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्र सरकार के दर्जनों योजनाओं को स्वीकृत कराकर हकीकत में बदलने का काम किया है। जमशेदपुर के लिए विद्युत बरन महतो जहाँ भी जाते जाते हैं सांसद नहीं बल्कि बेटा, भाई, दादा बनकर सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए उनकी जन सेवा और हर समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए चुनाव चिन्ह कबल छाप पर मतदान कर
बिद्युत बरन महतो को भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर लगातार तीसरी बार संसद में भेजने का काम करें। उन्होंने सिख समाज सहित सभी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिधुत बरन महतो को जीत डिकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बार 400 पार के नारों को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button