FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सामाजिक संस्था उर्विता के तत्वावधान में विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर में ठोस कचरा प्रबंधन समूह के नेतृत्वकर्ता बच्चों को प्रशिक्षित किया गया

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था उर्विता के तत्वावधान में विवेक विद्यालय छोटा गोविंदपुर में ठोस कचरा प्रबंधन समूह के नेतृत्वकर्ता बच्चों को प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने संस्था की गतिविधियों से परिचय कराया। इस अवसर पर उर्विता संस्था की सचिव प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉक्टर नीना शर्मा ने बच्चों को ठोस कचरा प्रबंधन के बारीकियां से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारत में कुल कचरे के 70% भाग पुनः चक्रीय है, जबकि स्वच्छ भारत अभियान और तमाम तरह के अभियानों के बावजूद अभी केवल 30% से भी कम हिस्से का पुनः चक्रण किया जा रहा है। इससे जहां भारत के स्वच्छता पर असर पड़ रहा है, वहीं हमारे जीवन शैली, ग्लोबल वार्मिंग के साथ-साथ हमारे जीवन और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ रहा है।अतः इस कड़ी में विद्यालयों और बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती हैं। उन्होंने कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने की अनेक विधियों की जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह, शिक्षिका ज्योति पंडित, झुमा मुखर्जी और विवेक विद्यालय स्वच्छता दल के नेतृत्वकर्ता बच्चे अनिशा कुमारी, प्रियम दास, सुमन कुमारी और वंदना सागर उपस्थित थे। अंत में उर्विता के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button