FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो में तीन मतदान केन्द्रो पर ईवीएम मशीन खराब होने से एक घंटा तक मतदाता रहे परेशान


जमशेदपुर। मानगो के तीन मतदान केदो पर ईवीएम मशीन खराब होने से 1 घंटे से भी अधिक समय तक मतदाता परेशान रहे।
इस संबंध में सहारा सिटी में रहने वाले गणेश प्रसाद में बताया कि केरला पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 288 का ईवीएम मशीन सुबह 8:30 बजे खराब हो गया, जिसके कारण 1 घंटे से अधिक मतदाताओं को लाइन में खड़े होकर परेशानी झेलनी पड़ी। किसके साथ ही पारडीह अमर ज्योति हाई स्कूल मैं मतदान संख्या 295 और पारडीह मध्य स्कूल में बूथ संख्या 292 ईवीएम मशीन 1 घंटे तक खराब रहा।

हालांकि सुबह से ही गर्मी अधिक पढ़ रही थी जिसके कारण मतदाताओं को और भी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बाद भी मतदान करने के लिए मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था। सहारा सिटी निवासी गणेश प्रसाद केरला पब्लिक स्कूल स्थित बूथ संख्या 288 मैं जाकर मतदान किए। उन्होंने बताया कि 1 घंटे बाद दूसरा ईवीएम मशीन आया तो फिर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।

Related Articles

Back to top button