FeaturedJamshedpurJharkhand

सतगुरु लाको बोदरा के 103 वी जयंती पर बागुनहातू में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

जमशेदपुर: बागुनहातु मे स्थित एआर जी फुटबॉल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतगुरु लाको बोदरा के 103 वीं जयंती पर रविवार को हो समाज के तत्वाधान में एक दिवसीय हो यूनिट फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। बागुनहातू हो समाज के अध्यक्ष-शिवचरण बारी एवं उनकी टीम के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन बेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला जिला के उप विकास आयुक्त-प्रवीण गगराई, विशिष्ट अतिथि झारखंड महिला आयोग के पूर्व अध्यक्षा-कल्याणी शरण, टाटा स्टील फाउंडेशन की प्रबंधक-अंकिता टोप्पो, जिला परिषद सदस्या-कुसुम पूर्ति, उप प्रमुख-शिवा हांसदा, नेता एवं समाजसेवी-नीरज सिंह, डॉ महेश हेंब्रोम, केंद्रीय मुखी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी, सामाजिक संस्था उड़ान के जिला अध्यक्ष-राकेश उरांव, हो युवा महासभा के जिला अध्यक्ष-गोमिया सुंडी,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष-बिना नंद सिरका, महामंत्री-विजय सोए, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता-विकास गोप, समाजसेवी-जय सागर बागदल, मछिंद्र निषाद, सतवीर राणा, सुभाष प्रमाणिक, विकास बावरी, ताराचंद्र कामत, केंद्रीय हो समाज के अध्यक्ष-भगवान चातर एवं विभिन्न जगहों से आए हुए हो समाज के प्रतिनिधि, मुखिया गण उपस्थित होकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम कोल गुरु लाको बोदरा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के प्रथम मुकाबला की टीमों- आदिवासी हो युवा महासभा फुटबॉल बनाम सरना फिल्म एसोसिएशन के खिलाड़ियों के परिचय प्राप्ति के उपरांत फुटबॉल मैं किक शॉट लगाकर खेल का विधिवत उद्घाटन किया। इस एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में हो समाज के पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 16 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले देखने को मिले।फाइनल मैच पश्चिम सिंहभूम जालंधर आदिवासी हो समाज और वेल्डिंग राम आदिवासी हो समाज के बीच खेला गया मैच के अंतिम समय तक कोई निर्णय नहीं हुआ, इस रोमांचकारी मैच का अंतिम निर्णय टाईब्रेकर के द्वारा हुआ इसका गोल स्कोर 02 गोल के मुकाबले 03 गोल रहा । इस महत्वपूर्ण फाइनल मैच में पश्चिम सिंहभूम जालंधर आदिवासी हो समाज की टीम ने बेलडींग राम आदिवासी हो समाज की टीम को दो के मुकाबले तीन गोल से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया वही उपविजेता का खिताब बेलडींग राम आदिवासी हो समाज के नाम रहा . द्वितीय उपविजेता आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नाम रहा, तृतीय उपविजेता आदिवासी हो समाज मतलाडीह की रही । समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने मौके पर पहुंचकर गुरु लोक लाखों कॉल बोदरा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन चढ़ाया एवं दीप प्रज्वलित कर अंतिम मुकाबले के टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और किक शॉट लगाकर फाइनल मैच का प्रारंभ किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सतवीर राणा और बंटी सिंह उपस्थित रहे ।खेल के समापन के उपरांत प्रथम विजेता टीम को₹15,000 नगद ट्रॉफी एवं एक खस्सी,उपविजेता टीम को नगद ₹10,000 ट्रॉफी और एक खस्सी, द्वितीय उपविजेता टीम को नगद ₹7000 एक ट्रॉफी एवं एक खस्सी, तृतीय उप विजेता टीम को नगद ₹5000, एक ट्रॉफी और एक खस्सी आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया गया। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में मैचों का संचालन जेएसए के रेफरी ओमप्रकाश कारवां एवं महेश महतो ने किया। वहीं मंच का सफल संचालन-बाबूलाल बोयपोई, रवि सवैयां, उपेंद्र बानरा और दादू हेंब्रोम के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button