FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी का बैठक तिलक पुस्तकालय में किया गया

जमशेदपुर । लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से समीर महंती को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है, जिसके मद्दे नजर आज दिनांक 28 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की सचिव एवं झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी की प्रभारी इशिता सेड, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सत्यम सिंह और पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सौरभ अग्रवाल जी उपस्थित हुए।

बैठक का आयोजन बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में किया गया, जहां पर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा के युवा कांग्रेस से सभी विधानसभा अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में प्रभारी इशिता सेड जी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कांग्रेस की वह युवा न्याय गारंटी के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे एवं पूरे दल बल के साथ अपने प्रत्याशी का समर्थन करके जीत सुनिश्चित करेंगे।
आगे ज़िला अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि युवा न्याय गारंटी में सबसे पहले

(1) युवा न्याय,शिक्षित युवा को पहली नौकरी पक्की और 1लाख वेतन

(2) नारी न्याय, हर गरीब परिवार की महिला को हर साल 1लाख

(3)किसान न्याय, कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली

(4)श्रमिक न्याय,₹400 प्रति दिन कम से कम मजदूरी मनरेगा में भी

(5)हिस्सेदारी न्याय, सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती

को घर घर जाकर बताना है

बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव रघु चंदन प्रधान कुलदीप सिंह सनी सिंह पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरज साहू पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष नवनीत मिश्रा विधानसभा महासचिव नंदलाल कुमार अमित सिंह निखिल तिवारी मुकेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष पंकज उपाध्याय अभिषेक अंजन सिंह मिथुन चक्रवर्ती यीशु तिवारी विवेक सिंह और सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button