FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भीषण गर्मी में एमजीएम अस्पताल मे शरबत के साथ भोजन एवं फल का आनंद लिया मरीजों ने

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल परिषर मे गरीब मरीजों एवं उनके अटेंडेंरो के बीच गर्मी की ताप को दखते हुए रूहआफजा शरबत के साथ फल, बिस्किट एवं स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स फीमेल ग्रुप एवं रोटी बैंक के सौजन्य से आयोजित किया गया। मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की प्रमुख प्रेम लता अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मौसम मे रोटी बैंक के सहयोग से मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की बहने लगातार शरबत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन एमजीएम अस्पताल परिषर मे करती है, आज इसकी शुरुआत की गयी है, जो पुरे गर्मी भर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की बहने, रोटी बैंक से विगत नौ वर्षो से जुड़ी है। हमारी बहने हर माह के अंतिम रविवार को एमजीएम अस्पताल के गरीब मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच भोजन दान का नियमित कार्यक्रम चलाती है। उन्होंने बताया कि रोटी बैंक के माध्यम से गरीब जरुरतमंदो को हर दिन निःशुल्क भोजन की गारण्टी मिलती है, यह बेमिसाल अभियान है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। कार्यक्रम मे मौजूद रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि अबतक रोटी बैंक के माध्यम से 75 लाख से अधिक जरुरतमंदो ने भोजन प्राप्त किया है यह अपने आप मे एक बड़ा रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने रोटी बैंक को असीमित प्यार और सहयोग दिया है, जिस कारण यह गरीबो के लिए हर दिन निःशुल्क भोजन पाने की गारंटी कार्ड बन पाया है। कार्यक्रम मे ममता अग्रवाल, शरदा रिगसीया, मीना शराफ, माधव, सीता बाई, गीता अग्रवाल,आशा, मनजु कावटिया, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता, देवाशीष दास सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यो ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button