FeaturedUttar pradesh

वृद्ध महिला ने भूमाफिया ओ पर लगाया धोखे से जमीन बेचने का आरोप

नेहा तिवारी
हाथरस; स्योहारा थाना क्षेत्र में ग्राम अलादीनपुर की रहने वाली महिला ने बताया कि सन 2014 से वह एक ज़मीन की मालिक है जो उस ने खरीदी थी परन्तु कुछ दबंग व भू माफियाओं की नीयत पढ़ गई जानकारी के अनुसार
नौशाद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सरकड़ी व नगर स्योहारा के शमीम अहमद पुत्र अख्तर हुसैन ग्राम निवासी ग्राम सर कड़ी शाकिर निवासी मोहल्ला शेखान कस्बा स्योहारा ने महिला की ज़मीन धोखाधड़ी से दूसरों को बेच दी इस बात की भनक महिला को कानो कान नही हुई वह जब अपनी ज़मीन पर गई तो दबंग ने कहा कि यह ज़मीन हमारी है हमने खरीदी है आप का इस जमीन से कोई लेना देना नही है। ये सुनकर पीड़ित के पांव तले जमीन खिसक गई। वर्द्ध महिला ने उनपर धोखाधड़ी से ज़मीन बेचने का आरोप लगया व कहा कि वो प्रशासन से शिकायत कर देगी ओर प्रशासन की मदद लेगी। सुनकर माफिया बिगड़ गए।इस पर माफियाओं ने महिला से कहा कि हमारा यही काम है जो तुझ से हो करले इस बात से क्षुब्ध होकर रईसा खातून पत्नी नसीम अख्तर
निवासी ग्राम अलादीनपुर ने थाना में तहरीर देकर थानाध्यक्ष से मदद करने व धोखाधड़ी करने वालों से ज़मीन वापस कराने की गुहार लगाई किन्तु अभी तक पीड़ित को नही मिला इंसाफ। वही महिला ने कहा आरोपियों पर कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजने का कस्ट करे।

Related Articles

Back to top button