FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एमजीएम सरकारी ब्लड बैंक में आनंद मार्ग के रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर । विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल का एक दिवसीय 90 वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन एमजीएम सरकारी ब्लड बैंक में किया गया, जिसमें लगभग 35 यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो कि मानव कल्याण के लिए पौधा रक्तदाताओं एवं एम जी एम केंपस में उपस्थित लोगों के बीच वितरण हुआ जो प्राकृतिक कल्याण के लिए किया गया के एम वी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कुछ कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। डॉक्टर के एन सिंह एम जी एम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर रविंद्र कुमार एम जी एम हॉस्पिटल अधीक्षक , रोशनी कुमारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज सीनियर टेक्निशियन, डॉक्टर श्वेता सहाय के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया।
आनंद मार्ग संस्था का अपील है कि सभी के कल्याण के लिए
एम जी एम ब्लड बैंक में ब्लड बैंक के क्षमता के अनुसार सभी संस्थाओं को रक्तदान करना बहुत जरूरी है। सरकारी अस्पताल में एडमिट रोगियों को जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त उपलब्ध हो पाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार, समीर सरकार, एमजीएम ब्लड बैंक के राघव एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा।
[6/14, 6:43 PM] News Raghubansh: टुईलाडुंगरी में श्याम महिला मंडल ने बांटा शर्बत
जमशेदपुर। बुधवार को योगिनी एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम मंडल एवं श्री श्याम महिला मंडल टुईलाडुंगरी द्धारा संयुक्त रूप से इस भीष्ण गर्मी में लगभग एक हजार से अधिक लोगों के बीच चना-गुड, आम पानी, ठंडा पानी एवं शर्बत का वितरण किया गया। मामराज गुप्ता के नेतृत्व में टुईलाडुंगरी दुर्गा पूजा मैदान के पास (आरडी टाटा स्कूल के सामने) आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्याम की आरती कर एवं भोग लगाकर किया गया। भक्तों द्धारा बाबा श्याम का जयकारा भी लगाया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में अग्रवाल सम्मलेन तथा मारवाड़ी सम्मलेन गोलमुरी शाखा के उपस्थित सदस्यो को बाबा श्याम नाम का दुपटटा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अमित सुलतानिया, राहुल अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, कृष्णा नरेड़ी, पुनत अग्रवाल, स्वेता गुप्ता, चंदा अग्रवाल, कविता अग्रवाल आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button