FeaturedJamshedpurJharkhandLohardagaNational

लोहरदगा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी करवाई करीब 1 किलो से अधिक गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

लोहरदगा जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही है छापेमारी अभियान। इसी को लेकर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि मार्केट स्थित पान गुमटी से पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिश बीन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह करवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठन कर कृषि मार्केट स्थित सौरव साहू के पान गुमटी पर छापेमारी की गई जिसमे 1.40 किलो गांजा और गांजा भरा हुआ सिगरेट बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए गांजा जप्त कर गुमटी संचालक सौरव साहू को हिरासत में लिया गया जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पूरे मामले पर सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया लोहरदगा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी कर करवाई की गई जिसमे एक युवक को करीब 1 किलो से ज्यादा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया युवक पान गुमटी में गांजा बेचने का कार्य करता था जिसके चपेट में बड़ी संख्या में युवा आ रहे थे युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button