FeaturedJamshedpur

मानगो थाना क्षेत्र में बांस के खंभे से की जा रही बिजली की आपूर्ति, नहीं हो रहा समाधान

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. जिले के मानगो नगर निगम के तहत आने वाले इलाके तुरियाबेड़ा, गजाडीह, बालिगुमा बगान एरिया में आज भी बिजली विभाग द्वारा बांस के खंभे से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस मामले की शिकायत के बावजूद प्रशासन की नजर इस ओर नहीं है. यह खंभे कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं. शुक्रवार को भाजपा नेता विकास सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि उपभोक्ताओं को बांस के खंभे के सहारे बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा था, उस वक्त लोगों के शिकायत के बाद विभाग द्वारा कहा गया था कि जल्द ही सीमेंट के खंभे लगा दिये जायेगे. चार माह पूर्व इलाके के लोगों द्वारा उन्हे इसकी जानकारी दी गयी थी. उन्होंने जनता की आवाज को उपायुक्त तक भी पहुंचाया था. इसके बाद उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग को जल्द ही सीमेंट का पोल लगाने का आदेश दिया था. बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द बांस का पोल हटाकर सीमेंट का पोल लगा दिया जाएगा. एक हफ्ता बीत जाने के बाद जब पोल नहीं लगाया गया. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से पोल लगाने का आग्रह किया पर अधिकारीगण टालमटोल करने लगे. अधिकारियों ने कहा कि विभाग के पास पोल नहीं है, कुछ समय बाद बताया कि अधीक्षण अभियंता पोल नहीं दे रहे हैं आप स्वयं बात कर लीजिए. अधीक्षण अभियंता को जब फोन किया तो उन्होंने मामले की गंभीरता को नहीं समझा कि लोगों की जान इससे जा सकती है. यह मामला सीधा किसी के जीवन से जुड़ा हुआ है उसके बाद उसमें काम नहीं होना कहीं ना कहीं विभाग की मजबूरी है. विभाग की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए यह तय किया कि स्थानीय लोगों के साथ हर चौक चौराहे में सीमेंट का पोल खरीदने के लिए भिक्षाटन का काम करेंगे. रविवार के दिन डिमना चौक में, मंगलवार के दिन चेक पोस्ट में, गुरुवार के दिन मानगो चौक में, शनिवार के दिन बड़ा हनुमान मंदिर दाईगुट्टू के समीप, रविवार को पारडीह चौक में भिक्षाटन का कार्यक्रम चलेगा. सारे राशि को ले जाकर बिजली विभाग के आला अधिकारी के पास जमा किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button