FeaturedJamshedpur

मानगो के डिमना चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया बाबा तिलका मांझी को नमन

जमशेदपुर। स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद बाबा तिलका मांझी जी के शहादत दिवस पर मानगो के डिमना चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने पहुंचे झामुमो नेता गोपाल महतो, रमेश मुर्मू, मनिल महतो, शिव शंकर महतो, चन्दन महतो, राकेश रजक, होंदा दास, संतोष प्रजापति, बरूण बागती इत्यादि झामुमो कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे।

बाबा तिलका मांझी ने जमींदारी प्रथा का विरोध एवं अग्रेजों के द्वारा आदिवासीयों का शोसन करने के विरोध किया आदिवासीयों के बीच मे बाबा तिलका मांझी के बड़ते प्रभाव से घबरा कर अग्रेजों ने घोड़े में बांद कर मिलो तक घसिटा जिसके वजह से बाबा तिलका मांझी का पूरा शरीर खून से लत-पत हो गया था लेकिन अग्रेजों के खिलाफ उनका क्रोध कम नही हुआ। बाबा तिलका मांझी को 13 जनवरी 1785 को भागलपुर मे एक विशाल वट वृक्ष मे अग्रेजों ने उन्हें फाँसी दे दी। हजारों लोगों के सामने बाबा तिलका मांझी हसंते हसंते फांसी पर जुल गये।
ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को दिल से नमन गोपाल महतो।

Related Articles

Back to top button