FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर तिब्बत मार्केट में कोरोना ब्लास्ट. बाजार सील बाजार के 90% दुकानदार थे कोरोना पॉजिटिव

जमशेदपुर;गोलमुरी में लगने वाले तिब्बत मार्केट में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जहां करीब 30 दुकानदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने 1 हफ्ते के लिए तिब्बत मार्केट को सील कर दिया है जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते 7 जनवरी को यहां शिविर लगाकर आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया था जिसमें करीब 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं इसको देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर बाजार को सील कर दिया गया है 10 दिनों के बाद नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद बाजार खोलने की अनुमति दे दी जाएगी. गौरतलब है, कि जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार इसके रोकथाम को लेकर सक्रिय है, बावजूद लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि हर दिन संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button