केएम
FeaturedJamshedpur

भालूबासा चौक में सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़ी गई दुकानों के प्रभावितों को जिला प्रशासन द्वारा दुकानें आवंटित की जाएंगी

अब तक कुल 50 इच्छुक लोगों ने जमा किए आवेदन, 5 सदस्यीय टीम ने जांचोपरांत 20 आवेदन सही पाया

20 सही आवेदन को लेकर किन्ही को आपत्ति हो तो 2 दिनों के भीतर(13 व 14 अगस्त तक) दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं… श्री संदीप कुमार मीणा

जमशेदपुर। सड़क चौड़ीकरण के दौरान भालूबासा चौक में तोड़ी गई दुकानों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भालूबासा चौक, जम्बो हनुमान मंदिर के सामने बनाये गए 53 दुकानें आवंटित की जानी है । अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि दुकान आवंटन हेतु कुल 50 इच्छुक लोगों के आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं । उन्होने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमति सविता टोपनो के नेतृत्व में गठित 5 सदस्यीय टीम जिनमें इंजीनियर, जुस्को के प्रतिनिधि शामिल थे उन्होने आवदेनकर्ताओं के घर-घर जाकर कागजातों की जांच पड़ताल किया । इस दौरान आवेदनकर्ताओं का वीडियो ग्राफी कराते हुए स्टेटमेंट लिया गया साथ ही लिखित बयान लिया गया कि उन्हें दुकानें क्यों आवंटित की जाएं, जिनमें जांचोपरांत 20 आवेदन सही पाये गये हैं ।

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 20 दुकानें फिलहाल आवंटित की जाएंगी, साथ ही भविष्य में सड़क चौड़ीकरण में जिनलोगों की दुकानें तोड़ी जाएंगी उन्हें भी शेष बचे 33 दुकानों में समायोजित किया जाएगा । उन्होने यह भी बताया कि 20 व्यक्ति जिन्हें दुकानें आवंटित करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है उनके नाम को लेकर जिले के जिस किसी भी नागरिक को आपत्ति हो तो वे अपना दावा आपत्ति क्रमशः 13 व 14 अगस्त को कार्यालय अवधि में समाहरणालय परिसर स्थित दूसरा तल्ला में रूम नम्बर S-09, स्थापना शाखा में आकर दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा गठित 5 सदस्यीय कमिटी द्वारा सम्बन्धित दावा आपत्तियों की जांच कर 16 अगस्त को समाहरणालय परिसर स्थित पहला तल्ला में स्थापना उप समाहर्ता का कार्यालय, रूम नम्बर F-12 में सुनवाई की जाएगी तदोपरान्त दुकान आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा गठित कमिटी द्वारा चिन्हित योग्य लाभुकों की सूची निम्नवत है-

1. श्रीमती उर्मिला देवी, पति- विवेक गोराई(सब्जी दुकान)

2. श्री सत्येंद्र रजक, पिता- श्री रामदास रजक(आंटी किचेन)

3. श्री नरेश मुखी, पिता- स्व. शिवचरण मुखी(मुर्गा दुकान)

4. श्री माडरु मुखी, पिता श्री बसन्त मुखी(चाय-पकौड़ा दुकान)

5.श्री जितेंद्र रजक/ओझा, पिता स्व. रामदास रजक(इस्त्री दुकान)

6. श्री राजू मुखी, पिता स्व. सुनील मुखी(मुर्गा दुकान)

7. श्री बबलू रजक, पिता श्री ईश्वरी रजक(चौमीन दुकान)

8. श्री काजल भट्टाचार्य, पिता स्व .पन्ना लाल भट्टाचार्य(मनिहारी दुकान)

9. श्री ईश्वरी रजक, पिता- स्व. पलटन रजक(भूंजा दुकान)

10. श्री जोटीया मुखी, पिता श्री बसन्त मुखी(पान दुकान)

11. श्री कल्लू मुखी, पिता स्व. सोलेन मुखी(साउथ इंडियन डिश)

12. श्री पूरन चन्द्र कैवर्त, पिता जलांधर कैवर्त(मछली दुकान)

13. श्री प्रह्लाद ठाकुर, पिता श्री रामध्यान ठाकुर(शांति निकेतन सैलून)

14. श्री मदन पाल, पिता गुनाधर पाल(साइकिल रिपेयरिंग)

15. श्री गणेश, पिता स्व. सहदेव(ईंट बालू सप्लायर)

16. श्री परेश मुखी, पिता श्री अर्कहित मुखी(रुई दुकान)

17.श्री महेंद्र ठाकुर, पिता स्व.काली(सैलून)

18. श्री पिंटू पुथाल, पिता प्रफुल्ल पुथाल(पान दुकान)

19. श्री बासु मंडल, पिता राधानाथ मंडल(टेलर दुकान)

20. श्री अजय कुमार उर्फ सतीश, पिता श्री सोमर तुरी(चिकेन दुकान।

Related Articles

Back to top button