FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रसेनजित तिवारी को विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान की गई


जमशेदपुर। तुलसी भवन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राँची से पधारे थावे विद्यापीठ (गोपालगंज) के प्रतिकुलपति डाॅ० जंग बहादुर पाण्डेय ने सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन,तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी को उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयों तथा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर थावे विद्यापीठ द्वारा ‘विद्यावाचस्पति’ की मानद उपाधि तथा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद द्वारा ‘शब्द शिल्पी भूषण सम्मान’ प्रदान की एवं उनके द्वारा सकारात्मक, साहित्य, कला के लिये किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने अबसे सबों को आग्रह किया जाए कि प्रसेनजित तिवारी को डॉ प्रसेनजित तिवारी कहा जाए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी मुरलीधर केडिया ने डॉ प्रसेनजित तिवारी को मानद उपाधि एवं सम्मान हेतु माला पहना कर विशेष बधाई दी। विशिष्ट अतिथि अरुण तिवारी, रामनंदन प्रसाद, बिमल जालान, ओमप्रकाश रिंगसिया ने शॉल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ देकर डॉ तिवारी का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर आर एस एस के सह विभाग कार्यवाह विद्या सागर लाभ, कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश अग्रवाल, क्रीड़ा भारती के प्रसन्न वदन मेहता सहित सभागार में उपस्थित विद्वत समाज से कैलाश शर्मा गाजीपुरी, डॉ वीणा पाण्डेय भारती, सुरेश चंद्र झा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, शकुंतला शर्मा, माधवी उपाध्याय, लक्ष्मी सिंह, संतोष चौबे, पूनम शर्मा स्नेहिल, सविता सिंह मीरा, नीता सागर चौधरी, राजेन्द्र शाह राज, मुकेश कुमार, अनिता निधि, सूरज सिंह राजपूत, पत्रकार दीपक कुमार समेत नगर के शताधिक साहित्यकारों, सज्जनों ने बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय ओझा ने किया।

Related Articles

Back to top button