FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रबंधन अगर जबरन यहां से मजदूर एवं उनके परिजनों को हटाने की कोशिश करती है तो होगा जोरदार जन आंदोलन : मधु कोड़ा

मकान दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर : मधु कोड़ा


चाईबासा : सेल कंपनी के द्वारा सेल के लीज क्षेत्र में रह रहे मजदूरों और आम आदमी को सात दिन के अंदर अपने मकान/दुकान को हटाने की कोशिश में सोमवार को झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सैकड़ो स्थानीय लोगों के साथ विरोध दर्ज करते हुए सेल प्रबंधन के साथ वार्ता किया । जिसमें स्थानीय लोगों की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सेल प्रबंधन की ओर से आर.पी. सेलबम,सीजीएम मेघाहातूबुरु, के.राय, सीजीएम किरीबुरू, अमित कुमार विश्वास, पी एण्ड ए, किरीबुरू – मेघाहातूबुरु हेड, प्रवीण कुमार, एजीएम, किरीबुरू, अलोक वर्मा, पी एण्ड ए, मेघाहातूबुरु, रमेश कुमार सिंह, पी एण्ड ए किरीबुरू ने भाग लिया। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि 70 वर्षों से साल से यहां रह रहे मजदूर एवं उनके परिजनों को नहीं हटाया जाए, प्रबंधन अगर जबरन यहां से मजदूर एवं उनके परिजनों को हटाने की कोशिश करती है तो जोरदार जन आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर डेले मुंडा,सोमा नाग, राजेश मुंडा, सुभाष बिरुली, आफताब लाल, अजित कुमार, सोनाराम गोप, शांकर गिरी जावेद खान,गणेश गुप्ता, बीरबल गुड़िया,गोकुल पान,सुधीर एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button