AccidentFeaturedJamshedpurJharkhand

तुलसी भवन की ओर सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ नूपुर गोस्वामी को सारस्वत कला साधक शिरोमणि सम्मान 2024 प्रदान किया जाएगा : प्रोसेनजीत तिवारी

जमशेदपुर। सारस्वत कला साधक शिरोमणि सम्मान’24 सुर साधिका नूपुर गोस्वामी को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वसंत पंचमी सरस्वती पूजा के शुभअवसर पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन की प्रबुद्ध कार्यकारिणी ने जमशेदपुर महानगर की वरिष्ठ सुर साधिका, सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ ‘श्रीमती नूपुर गोस्वामी’ को “सारस्वत कला साधक शिरोमणि सम्मान’24” प्रदान करने का निर्णय लिया है।

श्रीमती नूपुर गोस्वामी को झारखण्ड के अग्रणी सम्मान से सम्मानित होने पर कार्यकारिणी ने उनका अभिनन्दन किया है।
उपरोक्त सम्मान केवल व्यक्ति का नही बल्कि कला साधकों के तपस्या, साधना, कठिन परिश्रम, संस्कृति सेवा, धर्म निष्ठता का सम्मान है, जिसे एक व्यक्ति के माध्यम से कला साधको का ही सम्मान है। पिछले वर्ष यह सम्मान वरिष्ठ संगीत गुरु पंडित सरदार त्रिलोचन सिंह, एवं सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित मिहिर बनर्जी को प्रदान किया गया।
उपरोक्त सम्मान बसन्तोत्सव’24 में 17 फरवरी को प्रदान किया जाएगा। सम्मान में श्रीफल, अंगवस्त्र, सम्मानपत्र, पुष्प गुच्छ एवं ₹11 हजार की नगद राशि प्रदान की जाएगी। इस समाचार से साहित्य एवं कला संस्कृति जगत में हर्ष व्याप्त हुआ है एवं सभी श्रीमती नूपुर गोस्वामी को बधाई दे रहे हैं। यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रोसेनजीत तिवारी ने दी।

Related Articles

Back to top button