ChaibasaFeatured

डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस भवन में की गई बैठक

तन- मन और धन से सदस्यता अभियान में जुड़े कार्यकर्ता : गीता कोड़ा

चाईबासा। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय प्रभारी अविनाश पांडे एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार कांग्रेस भवन चाईबासा में दिनांक 25 फरवरी 2022 को बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी की अध्यक्षता में किया गया , तथा मंच संचालन कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई के द्वारा किया गया, आज के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम मैं बैठक कर डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार के पुराने सदस्यों को आहूत 27/02/22 कि कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में प्राथमिकता के आधार पर कांग्रेस सदस्य बनाना है , उसी दिन कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ/ विभाग के अध्यक्ष एवं चेयरमैन सहित सांसद प्रतिनिधियों वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी डिजिटल सदस्य बनाया जाना है, आज के कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने उपस्थित कांग्रेस जनों को डिजिटल सदस्यता अभियान की विभिन्न बारीकियों से अवगत कराया साथ ही मधुबन में तीन दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा मिले मार्गदर्शिका से कांग्रेस भवन में उपस्थित कांग्रेस जनो को अवगत कराया कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबर राय चौधरी , रंजन बोयपाई, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चंपिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीला नाग, विधानसभा प्रभारी बिशु हेम्ब्रम, सुबोध सिंह सरदार , वरिष्ठ कांग्रेसी कृष्णा सोय, सांसद प्रतिनिधि डॉ. नंदलाल गोप, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा आदि ने अपने विचार रखें धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण हांसदा सेवादल मुख्य संगठक ने किया, आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि गण अनिता सुम्बुरुई, त्रिशानु राय , प्रदीप विश्वकर्मा, जितेंद्र नाथ ओझा, राकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ तामसोय, मोतीलाल लाल गोंड, सुनित शर्मा, शंकर बिरुली, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गण दिकु सवैया, मोहन हेम्ब्रम , ललित दोराईबुरु, चंद्रमोहन गौड़, ईस्माईल सिंह दास, जयप्रकाश लागुरी, घनश्याम गागराई, सनातन बिरुवा, बालेश्वर हेम्ब्रम, रामेश्वर बाहन्दा के अलावे राणा बोस , दानिश हुसैन , बिरसा कुंटिया , संतोष सिन्हा , मनोज भंसाली , हिमांशु झा , अविनाश कोड़ा , राकेश मारला , चंद्रशेखर प्रसाद ,सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button