FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

नामांकन की प्रक्रिया, पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले व्यय, आदर्श आचार संहिता के संबध में दी गई जानकारी

जमशेदपुर।.स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष लोकसभा निर्वाचन संपादित करने के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। गौरतलब है कि 29 अप्रैल (सोमवार) को 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी करने की तिथि निर्धारित है। बैठक में उपस्थित सदस्यों को नामाकंन पत्र कैसे प्राप्त करेंगे, अनारक्षित व आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय करने हेतु जमा की जाने वाली राशि, नामांकन का समय एवं पूरी प्रक्रिया के साथ-साथ पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध में जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रत्येक प्रत्याशी के लिए अधिकतम 95 लख रू. खर्च करने की राशि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित है । चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी को अपने तथा पार्टी के खर्च का रिकॉर्ड कैसे संधारित करना है, निर्वाचन व्यय कोषांग को किस प्रपत्र में जमा करना है इसके संदर्भ में स्पष्ट जानकारी होना चाहिए। जिला स्तर पर गठित व्यय लेखा कोषांग की टीम प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का लेखा-जोखा रखेगी, जिसका निर्धारित तिथि को प्रत्याशी के प्रतिनिधि एवं प्रशासन की टीम आपस में मिलान करेंगे । जिला नजारत शाखा से नामांकन पत्र 29 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा । नामाकंन की अतिम तिथि 06 मई होगी। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम 5 लोगों को ही निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति होगी । पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कोषांग के माध्यम से पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी एक्टिव है। सभी तरह के प्रचार-प्रसार समाग्री का प्री सर्टिफिकेशन कराते हुए लागत राशि को अपने चुनावी खर्च में जरूर जोड़ें । आदर्श आचार संहिता का अक्षरश; अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया ।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम (एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग श्री पंचानन उरांव तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button