ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

जयंती पर याद किए गए बाबू जगजीवन राम

चाईबासा : भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम बाबू जगजीवन राम के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि उन्होंने देश व दलित वर्ग के उत्थान के लिए बहुत कार्य किए थे।
आगे कांग्रेसियों ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय-जवान जय- किसान के नारे को सही मायने में बाबू जगजीवन राम ने चरितार्थ किया था। बाबू जगजीवन राम के रक्षा मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश मजबूत था। उसी प्रकार जब बाबू जगजीवन राम जब कृषि मंत्री थे तो उन्होंने कृषि सुधारों के कारण किसानों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए थे। मौके पर कांग्रेस के चंद्र शेखर दास , देवेन्द्र नाथ चंपिया , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , लक्ष्मण हासदा , घनश्याम गागराई , दिकु सवैयां , मुकेश कुमार , मोहन सिंह हेम्ब्रम , राजेन्द्र कच्छप , रूप सिंह बारी , बुल्लू दास , सिकंदर सुम्बरुई , गुरुचरण लागुरी , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button