ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा में आयोजित तीन दिवसीय पुलिस ड्यूटी मीट का हुआ समापन जमशेदपुर के भूषण कुमार बने रेंज चैंपियन

Chaibasa;पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेते हुए इंस्पेक्टर भूषण कुमार को रेंज चैंपियन का खिताब मिला भूषण कुमार वर्तमान में गोलमुरी थाना के ट्रैफिक प्रभारी और बिरसानगर और गोविंदपुर के सर्कल इंस्पेक्टर के रूप में योगदान दे रहे हैं गठित टीम की ओर से आलराउंड सफलतापूर्वक प्रदर्शन करते हुए अधिकतम विश्व में प्रथम स्थान हासिल करते हुए जमशेदपुर जिला पुलिस को ओवरऑल रेंज चैंपियन का खिताब दिया गया इंस्पेक्टर भूषण कुमार ने तीन विषयों में प्रथम स्थान एवं एक विषय में द्वितीय स्थान हासिल किया । दो गोल्ड लेकर प्रदर्शन करने पर उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर उन्हें रेंज चैंपियन का खिताब दिया गया। साथ ही साथ बिष्टुपुर थाना के एसआई कुमार सौरभ को एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिला वह प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किये है सिदगोडा थाना के एसआई नितेश ठाकुर को 1 सिल्वर और एक ब्रांच मेडल मिला वे सेकंड और थर्ड स्थान पर रहे। गोलमुरी थाना के एएसआई निलेश कुमार ब्रोंज मेडल लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भूषण कुमार कुमार सौरभ नितेश ठाकुर और नीलेश कुमार का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए किया गया वही टेल्को थाना के मंटू कुमार ने कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कृतिमान बनाया है।
कोल्हान रेंज लेवल पर आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में जमशेदपुर सरायकेला और चाईबासा जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया 31 मई से 2 जून तक आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में इंस्पेक्टर भूषण कुमार के अलावा एसआई राजेश कुमार झा, नितेश ठाकुर, निलेश कुमार, कुमार सौरभ एएसआई मंटू कुमार आरक्षी रघुनाथ पांडे,मोहम्मद शाहनवाज,ललित कुमार महतो,कृष्ण चंद्र मुंडारी,कमलेश कुमार सिंह,उत्तम कुमार महतो स्वान ट्रैकर डॉग जूलियट टीम मे शामिल थे

Related Articles

Back to top button