FeaturedJamshedpurJharkhand

कैरेज कालोनी में सात दिवसीय भागवत कथा का समापन

महाप्रसाद में विधायक सरयू, मंगल समेत सैकड़ो लोग हुए शामिल

राहुल सिंह
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कालोनी में चल रहे सात दिवसयी श्रीमद भागवत कथा का रविवार को पुर्णाहूति के साथ समापन हो गया. समापन के दिन महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, डीएसपी अरविंद कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए. इससे पहले सुबह रोहतास के घरवासडीह मठ के महंत केशवाचार्य एवं अन्य पुरोहितों ने विधि पूर्वक कथा समापन के बाद हवन आदि अनुष्ठान संपन्न कराया. इस दौरान महंत से आशीर्वाद लेने की होड़ मच गई. कथा श्रवण करने वाले अधिकांश भक्तों ने महंत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान महंत के गुरू मठाधीश नारायणाचाय भी मौजूद थे. दोनों ने विश्व कल्याण, मानव कल्याण की कामना की.
महाप्रसाद में सैकड़ो लोग हुए शामिल
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का विश्राम 18 मार्च को हो गया था. 19 मार्च को हवन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया. दोपह से देर रात तक महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों का आना लगा हुआ था. आयोजक महेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि शुभ संयोग में कथा प्रारंभ एवं इसका विश्राम हुआ. अंतिम शुभ संयोग में वर्षा हुई. उन्होंने कहा कि उक्त आय़ोजन पांडेय परिवार की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें सगे संबंधियों के अलावे बस्ती के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सातों दिन कथा श्रण करने के लिए बस्ती के अलावे अगल-बगल के लोग पहुंचे.
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
विधायक सरयू राय एवं मंगल कालिंदी के अलावे कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, ओमप्रकाश उपाध्याय, श्रीनिवास तिवारी, विजय पांडेय, रवींद्र राय, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अनिल तिवारी, अभय ओझा, मुन्ना मिश्रा, संजय ओझा, राजा ओझा, रामाश्रय सिंह, विपीन सामद, बलदेव दास, संतोष चंद्रवंशी, मनोरंजन दास, बबलू श्रीवास्तव, संजय तिवारी, विशाल पांडेय, दिनेश कुमार मिश्रा, रामनाथ दुबे, विमलेश उपाध्याय, धनंजय उपाध्याय, अमरजीत मिश्रा, उपेंद्र शर्मा, अरविंद पांडेय, सुरेंद्र यादव, विक्रमा तिवारी, समेत अन्य शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक महेंद्र कुमार पांडेय, प्रभू नारायण पांडेय, जग नारायण पांडेय, निरज पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button