FeaturedJamshedpurJharkhand

इनकम टैक्स का भुगतान ऱाज्य की जनता क्यों कर रहीं है, इस व्यवस्था को अविलम्ब बंद करें सरकार: मनोज मिश्रा

जमशेदपुर: जनप्रतिनिधियों एवं माननीयों के इनकम टैक्स का भुगतान ऱाज्य की जनता क्यों कर रहीं है, यह ऱाज्य की जनता के साथ धोखा एवं घोर अन्याय है, इस व्यवस्था को अविलम्ब बंद करें सरकार, उक्त बातें जुबिली पार्क मे आयोजित झारखण्ड मानवाधिकार सम्मलेन की एक बैठक़ मे केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहीं। मानवाधिकार संगठन की बैठक मे मनोज मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि बोल रहें थे, उन्होने कहा की हाल ही मे मिडिया मे आयी खबरों से यह जानकारी मिली है कि झारखण्ड सहित अन्य सात राज्यों मे जनप्रतिनिधियों को आयकर नहीं चुकाना पड़ता है, उनका आयकर ऱाज्य की भोली भाली जनता को चुकाना पड़ रहा है, उन्होने इस व्यवस्था का जोरदार विरोध करते हुए अविलम्ब इसमें सुधार की मांग सरकार से की है। उन्होने कहा की पंजाब की तर्ज पर यहां भी एक जनप्रतिनिधि को एक पेंशन देने की व्यवस्था लागू किया जाना चाहिए । उन्होने बताया की झारखण्ड जैसे गरीब ऱाज्य मे जहां एक ओर नौकरशाह औऱ नेता मिलकर इसे लूट रहें है तो वहीं गलत नीतियों को आधार बनाकर इसका दोहन किया जा रहा है, उन्होने इस मामले पर नीति बनाकर जनप्रतिनिधियों को आयकर चुकाने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए। बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ रेणु सिंह, अनिमा दास, हरदीप सिद्धू, देवासीस दास, किशोर वर्मा, ऋषि गुप्ता, सलावत महतो सहित काफ़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button