National

असम और मिज़ोरम के मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से भिडे, अमित शाह तक पहुँची बात

असम और मिजोरम के मुख्यमंत्री

गृह मंत्री अमित शाह की बुलाई मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण बैठक के बाद, हैरानी है कि असम पुलिस की दो कंपनियों और आम नागरिकों ने आज मिज़ोरम के अंदर वैरेनगटे ऑटो रिक्शा स्टैंड पर नागरिकों पर लाठीचार्ज किया और आँसू गैस छोड़ी. यहाँ तक कि वो सीआरपीएफ़ के जवानों/मिज़ोरम पुलिस पर भी चढ़ दौड़े.

ये शिकवा मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथांगा ने ट्विटर पर किया. वो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुख़ातिब थे और उनकी और से किए गए ट्वीट का जवाब दे रहे थे.

सरमा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “आदरणीय ज़ोरमाथांगा जी कोलासिब (मिज़ोरम) के एसपी हमसे कह रहे हैं कि जब तक हम हमारी पोस्ट से नहीं हटेंगे तब तक उनके नागरिक ना तो सुनेंगे और ना ही हिंसा बंद करेंगे. इन हालात में हम सरकार कैसे चला सकते हैं? उम्मीद है कि आप जल्दी से जल्दी इसमें हस्तक्षेप करे।

साभार
बीबीसी न्यूज़

Related Articles

Back to top button