FeaturedJamshedpurJharkhand

तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं मांगने की आदत जाती नहीं… जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु

साकची बाजार शिव मंदिर में 34वॉं श्याम महोत्सव धूमधाम से मना फाल्गुनी धमाल पर मस्ती में सराबोर रहे भक्त, श्याम रंग में रंगा साकची

जमशेदपुर। बुधवार को श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 34वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर समेत पुष्पो से सुज्जित श्याम बाबा का विशाल दरबार सजाया गया था। 1501 निशान यात्रा का शुभारंभ साकची शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा के जयकारे से हुई, जो साकची बाजार डालडा लाईन, पलंग मार्केट चैक, साकची बिरसा मुंडा चैक से स्टेट माइल रोड़ से काशीडीह होते हुए वापस मंदिर पहुॅच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित करने के साथ संपन्न हुआ। शोभा यात्रा के दौरान जय श्री श्याम, शीश के दानी, हारे का सहारा के जयघोष पूरे रास्ते गूंजता रहा। स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी द्धारा मार्ग में भजनो की प्रस्तुति दी गयी। शोभा यात्रा में सबसे आगे एक वाहन पर सजा बाबा श्याम का दरबार एवं दो घुड़सवार के साथ दो बड़े ध्वजा एक बाबा श्याम और दूसरा हनुमान जी का लिये भक्त चल रहे थे। महिलाओं द्धारा अपने हाथों से 151 मोर पंख से सजाया गया एक बड़ा निशान लेकर महिलाएं शोभा यात्रा में चल रही थी। शोभा यात्रा में 300 से अधिेक महिलाएं एक ही परिधान ( पिली रंग की साड़ी) में शामिल हुई। 100 युवा भी एक ही परिधान में शामिल थे।
रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा हुई। आमंत्रित प्रसिद्ध भजन गायक जयपुर से आयी उमा लहरी, कोलकाता से आये राज पारीक ने मधुर भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही स्थानीय भजन गायक कृष्णा मूर्ति ने भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायी। भजन गायकों ने विविधतापूर्ण भजनों से खाटू श्याम के जीवन दर्शन से लेकर उनकी महिमा तक के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। श्री गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आईज्यो… से भजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फाल्गुनी धमाल पर देर रात तक मस्ती में सराबोर रहे भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फागुन (होली) की बधाई दी। भजन गायकों ने हनुमान को खुश करना आसान है…, हे मुरलीधर मोहन मेरे श्याम चले आओ…, गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ…, मुझे अपना बना ले ओ श्याम मुरली वाले…, श्याम मुझे दर्शन देजा…, वो देखो श्याम बाबा लीले चढ़ आया है…, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं, मांगने की आदत जाती नहीं…, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है तू ही मेरी नाव का मांझी…, जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे…, मोरछड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा…, आदि भजन गाया तो उपस्थित सैकड़ों लोग भी उनके साथ झूमने के लिए मजबूर हो गए।
ध्वाजा और ज्योत पूजनः- ध्वजा पूजन सुबह 11 बजे पांच यजमान क्रमशः बबीता- विजय आनन्द मूनका, निशा-कमल सिंघल, अनीता-अमित शाह, ममता-प्रमोद अग्रवाल, अंजु-दीपक चेतानी ने किया। संध्या 8.30 बजे अखंड ज्योत की पूजा यजमान राम कृष्ण चैधरी के परिवार ने की। पूजा विधिवत् रूप से विपीन झा के नेतृत्व में पांच पंडितों द्धारा करायी गयी और सभी भक्तांे को रक्षा सूत्र बांधा। महोत्सव के दौरान साकची शिव मंदिर श्याम के रंग में रंगा और पूरा महौल भक्तिमय हो गया था।
ये रहा मुख्य आकर्षणः- महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः, शोभा यात्रा, भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन रहा।
इनका रहा योगदानः- इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में में प्रमुख रूप से
सुरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, बबलू अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, उमेश शाह, गिरधारी खेमका, कमलेश चैधरी, पवन खेमका, तुषार जिंदल, आशीष खन्ना, अमित शाह, अंकित अग्रवाल, मोहित शाह, अमन खेमका, नरेश सिंहानिया, अमन नरेड़ी, बजरंग लाल अग्रवाल, अमर डगबाजिया, गौरव जवानपुरिया, राजू दूबे, रवि दूबे, महेश अग्रवाल, मनोज पप्पू अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मनीषा संघी, अंजू चेतानी निशा सिंघल, बबली शाह समेत मंदिर समिति की महिलाएं और राधा-रानी संस्था की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button