FeaturedJamshedpurJharkhandNational

41 वाहन चालकों से 72 हजार रू. का फाइन, 33 वाहन चालकों को भेजा जाएगा ऑनलाइन चालान

जमशेदपुर। परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा की टीम ने राजेन्द्र विद्यालय के पास वाहन जांच अभियान चलाया । सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये गए इस जांच अभियान में 41 लोगों का चालान किया गया जिसमें बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अधिकांश वाहन चालक पकड़े गए। वाहन चालकों से कुल 54 हजार रू. का जुर्माना वसूला गया। मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिससे किसी तरह की सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके । ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग तथा पुलिस के रोके जाने के बावजूद गाड़ी भगा ले जाने वाले ऐसे 33 वाहनों को चिन्हित किया गया है जिन्हें ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा । जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए यह जांच अभियान चलाया जा रहा ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें। परिवहन विभाग की टीम तथा ट्रैफिक पुलिस नियमित जांच अभियान चलायेगी ऐसे में यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए अर्थदंड देने से बचें। वाहन जांच टीम में डीआरएसएम प्रकाश कुमार गिरी, सड़क सुरक्षा अभियान्त्रिक नवीन कुमार व आईटी सहायक अजय कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button