FeaturedJamshedpurJharkhandNational

19वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले की 13 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम गुजरात रवाना

इस प्रतियोगिता में देश भर के कुल 616 जिले की टीमें ले रहीं हैं भाग

चाईबासा।भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम गुजरात एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में
16 से 18 फ़रवरी तक गुजरात विश्वविद्यालय,नवरंग पुरा,अहमदाबाद में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वधान में जिले से 13 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम विभिन्न स्पर्धा में भाग लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हुई।
टीम इस प्रकार है।
*बालक अंडर 16 आयु वर्ग*
गोमियां पूर्ति – 600मी.
राहुल बोबोंगा – लंबी कूद
परमेश्वर प्रधान – 60 मी.
सुरेंद्र माझी – शॉट पुट
*बालिका अंडर 16 आयु वर्ग*
लक्ष्मी सामड – 60मीटर
यशमीता कु0 गोंड – लंबी कूद
ललिता नायक – 600मीटर

*बालक अंडर 14 आयु वर्ग*
महेश्वर सुंबरूई- ट्राईथलोंन ग्रुप बी.

*बालिका अंडर 14 आयु वर्ग*
पूजा महतो – ट्राईथलोंन ग्रुप ए.
कुंती बंकिरा – ट्राईथलोंन ग्रुप बी.
सुशारी बांकीरा – ट्राईथलोंन ग्रुप सी.

टीम कोच – संजीव कुमार वाहंदा
टीम मैनेजर – अजय कुमार नायक

सभी खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री श्रीमती जोबा माझी,ओलंपिक संघ के मुख्य संरक्षक दीपक विरूवा,सरंक्षक मुकुंद रूंगटा, अध्यक्ष नितिन प्रकाश उपाध्यक्ष नीरज संदवार,जगत माझी महासचिव अजय कुमार नायक कोषाध्यक्ष दीपक पासवान संयुक्त सचिव कश्मीर कांडेयांग,अर्जुन महाकुड,विजय बानरा,सह सचिव संजीव,राजेश,शिवा, लखींद्र ओंकार, नरेंद्र, समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी।

Related Articles

Back to top button