FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सेल डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में महात्मा हंसराज की जयंती मनाई गई

महात्मा हंसराज ने शिक्षा को हथियार बनाकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का कार्य किया था

गुवा । सेल, डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में शिक्षाविद महात्मा हंसराज की जयंती मनायी गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शिक्षाविद महात्मा हंसराज की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने महात्मा जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमनअर्पित की। बच्चों में कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय के प्रीतीश पाणिग्रही एवं त्रषिता सामंता ने महात्मा हंसराज की जीवनी पर प्रकाश डाला।प्राचार्य प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने मौके पर कहा कि महात्मा हंसराज का योगदान भारतीय आर्य समाज में अमूल्य है। महात्मा हंसराज ने शिक्षा को हथियार बनाकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का कार्य किया था। गृहस्थ होते हुए भी अवैतनिक प्रिसिपल के रूप में काम कर एक अनूठी मिसाल कायम की ।उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल व काॅलेजों के संस्थापक महर्षि दयानंद के अनुयायी शिक्षाविद महात्मा हंसराज ने भारतीय प्राचीन सभ्यता, संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान, विज्ञान में एक नई शिक्षा पद्धति शुरुआत की । भारत में डीएवी शिक्षण संस्थान जो कि हमारी आने वाली पीढ़ी को वैदिक व आधुनिक ज्ञान, दोनों शिक्षाओं से अलंकृत कर रहा है, इसका श्रेय महात्मा हंसराज जी को जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरीय शिक्षकों में अनंत कुमार उपाध्याय,सत्येंद्र राय, अरविंद कुमार साहू, भास्कर चंद्र दास ,आशुतोष शास्त्री, राजवीर सिंह, योगेंद्र त्रिपाठी, एस के पांडेय, विकास कुमार मिश्रा, विनोद कुमार साहू के साथ-साथ शिक्षिकाओं में ज्योति सिन्हा, ज्योति गिरी, रोशन कुमारी व अन्य को शामिल देखा गया।

Related Articles

Back to top button