सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*31- मई- 2023
*1* मिशन 2024:पीएम मोदी जनसंपर्क अभियान का आज राजस्थान के अजमेर से करेंगे शुभारंभ,पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के करेंगे दर्शन,देशभर में होंगी 51 बड़ी रैलियां
*2* आज मणिपुर में अमित शाह का तीसरा दिन, इंफाल में सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे, हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश
*3* नेपाल पीएम प्रचंड चार दिवसीय यात्रा पर आज पहुंचेंगे भारत, प्रधानमंत्री मोदी के साथ करेंगे वार्ता
*4* रक्षा क्षेत्र में दिखा आत्मनिर्भर भारत का दमखम, नई ऊंचाई छू रहा देश; नौ साल में 23 गुना बढ़ा निर्यात
*5* बीते 9 साल में रेलवे ने लिखी विकास की नई इबारत, देश को कई प्रीमियम ट्रेनों की सौगात
*6* टैक्स नहीं बढ़ाया, मुफ्त वैक्सीन और अनाज दिया…मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर abp न्यूज़ से बोलीं स्मृति ईरानी
*7* पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल, टिकैत के कहने पर माने, बजरंग, साक्षी-विनेश ने उन्हें मेडल्स सौंपे; सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम
*8* एबीपी न्यूज़ से बातचीत में किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि यह मान-सम्मान की बात है. यौन उत्पीड़न का मामला है. बहुत शर्म की बात है कि एक आदमी को बचाने के लिए पूरी सरकार लग गई. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का सिर नीचा नहीं होने देंगे
*9* टिकैत बोले- राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री लें मामले का संज्ञान, खाप पंचायतें लड़ेंगी पहलवानों के इंसाफ की लड़ाई
*10* राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने सैन फ्रांसिस्को पहुंचे
*11* चीन-पाकिस्तान को CDS अनिल चौहान का सख्त संदेश, सीमा पर नहीं बिगड़ने देंगे हालात
*12* गहलोत-पायलट की सुलह में कौन मजबूत हुआ, हाईकमान ने समझौते का फॉर्मूला नहीं बताया; क्या सचिन बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष?
*13* उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद बीजेपी के सौतेले व्यवहार के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वे पार्टी छोड़ सकते है
*14* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे गुट पर हमला किया. फडणवीस ने कहा कि हमारे यहां कोई असतुंष्ट नहीं है. पूरा ठाकरे गुट असतुंष्ट है. जितना ठाकरे गुट में नाराजगी और असंतुष्टि है उतनी तो कहीं नहीं है
*15* केरल, राजस्थान से लेकर कश्मीर तक बारिश, आंधी की भी आशंका, अगले 4 दिनों के मौसम का हाल
*==============================*
*सोना + ५२९= ५९,९४८*
*चांदी – ५३ = ७१,०७२*