FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची में झारखंड का पहला सिटी डायबिटीज केयर सेंटर का उद्घाटन

आलोक पांडेय
जमशेदपुर । झारखंड का पहला सिटी डायबिटीज सेंटर का उद्घाटन साकची के एसएनपी एरिया ओम प्लाजा के प्रथम तल पर डॉ राम कुमार की माता गायत्री देवी के कर कमलों द्वारा हुआ। डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि या झारखंड का पहला डायबिटीज केयर सेंटर है जिसमें सभी प्रकार की डायबिटीज संबंधित जांच किए जाते हैं। शुगर के मरीजों की संपूर्ण जांच जैसे कि न्यूरो जांच, फुट केयर, ह्रदय जांच, किडनी संबंधित संपूर्ण जांच, नेत्र में किडनी संबंधित होने वाली समस्याओं की जांच और भी कई प्रकार की जांच एक ही पैकेज में किया जाता है। शुगर के मरीजों की आने वाले समय में किस प्रकार के रोग होने की संभावना है यह उन्हें पहले ही जानकारी मिल पाएगी।जहां झारखंड के लोग अब तक इन जांचों के लिए चेन्नई, वेल्लोर जैसे डायबिटिक संस्थानों में जाया करते थे । अब जमशेदपुर में भी उच्चतम तकनीक द्वारा शुगर के मरीजों का इलाज और उनकी जांच पूर्ण रूप से हो सकेगी। पिछले दिनों शुगर की जांच हेतु एक कैंप लगाया गया था, साथ ही शुगर मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था उन लोगों को छूट देते हुए ₹3999 में पूरी जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी ।जबकि सामान्य मरीज जो अभी सेंटर में आएंगे उनका एक पैकेज इन सभी प्रकार की जांच के लिए पैकेज चार्ज ₹6000 रुपए रखा गया है। जबकि चेन्नई और बेलूर जैसे शहर में इस प्रकार के जांच के लिए ₹15000 की फीस ली जाती है। डॉक्टर राम कुमार ने बताया कि झारखंड के सभी लोगों को सस्ती और उच्चतम तकनीक वाली सुविधा देने के लिये जमशेदपुर में clinic को खोला गया है । इस उद्घाटन समारोह में शहर के जाने-माने डॉक्टर surgeon डॉक्टर एके लाल, डॉ बीएस राव, डॉ आनंद, डॉ एस बी सिंह, डॉ उमेश खान, जैसे कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button