FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद विद्युत वरण महतो ने किया बहरागोड़ा डाक बंगला के पास सांसद कार्यालय का उद्घाटन

जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने आज बहारागोड़ा के डाक बंगला के पास सांसद कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक विशाल रैली वीणापानी स्टेडियम,बहरागोड़ा से निकाली गई ।यह रैली डाक बंगला मैदान में जाकर समाप्त हुई। यहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी की सरकार एकमात्र लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपनों को साकार करना है । आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने गरीब के लिए शौचालय, मकान और इलाज के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजना लेकर आई है। यह सरकार गरीबों के आंसू पोछने के लिए बनी है। वहीं दूसरी ओर राज्य में जनता को गुमराह करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार लोगों को ठगने में लगी हुई है। एक और सरकार कहती है वह द्वार द्वार जा रही है वहीं दूसरी ओर ऋण वसूली सहित अन्य बकाया को लेकर पुलिस जनता के घर-घर जाकर उस पर मुकदमा दायर कर रही है ।उन्होंने जनता को आगाह किया भारतीय जनता पार्टी ही उनकी सही शुभचिंतक है और भारतीय जनता पार्टी ने ही झारखंड राज्य का गठन किया है ।इस देश को महामहिम द्रौपदी मुर्मू जैसा राष्ट्रपति भी दिया है ।

उन्होंने कहा कि चूंकि जमशेदपुर आने जाने में बहरागोड़ा क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस कार्यालय का शुभारंभ किया है और वे यहां पर नियमित रूप से आया जाया करेंगे और उनकी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button