FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री श्री शीतला माता मंदिर गाराबासा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ शुभारंभ

– कलश यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल

जमशेदपुर: सोमवार को बागबेड़ा ट्राफिक कॉलोनी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर गाराबासा के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। जहां हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर परिसर से कलश में जल भरकर बागबेरा बडौदा घाट नदी तट के लिए प्रस्थान कर गए जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक मेनका सरदार और जिला परिषद सदस्य डॉक्टर कविता परमार शामिल हुई, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 21 पुजारियों के उदघोष और पूजा अनुष्ठान के माध्यम से शुभारम्भ हुआ। बागबेड़ा के गाराबासा क्षेत्र में प्राचीन काल से ही नवनिर्मित मंदिर वाले स्थल पर स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा की जाती थी,जहाँ स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत से लाखों लाख रुपए खर्च कर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया जहां इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु शहर के कोने-कोने से शामिल हुए, जहां हिंदू धर्मानुसार सारे महिला और पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में नजर आए मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व विधायक मेनका सरदार भी महिला श्रद्धालुओं के साथ पैदल मंदिर स्थल से बागबेड़ा नदी तट पर पहुंचकर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर के लिए प्रस्थान कर गई, उन्होंने बताया कि जब वो क्षेत्र की विधायक थी तब से ही इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था उन्होंने मां शीतला से राज्य वासियों के सुख शांति की कामना की

घोड़े पर झंडा लेकर कलश यात्रा संग पूरे रास्ते बजते भजन और ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु आकर्षण के केंद्र रहे

पूर्वज ने रखी थी मंदिर की आधारशिला
वही मंदिर समिति के संरक्षक कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों के द्वारा छोटे रूप में पूजा अर्चना की जाती थी जिसे अब भव्य रुप दिया गया है और मां शीतला का विशाल मंदिर बनाया गया है उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया है तत्पश्चात नगर भ्रमण और फिर पूजा पाठ का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिला परिषद सदस्या डॉक्टर कविता परमार, आजसू जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी,विमलेश ओझा, आनन्दी ओझा, महेश सिंह, राजेन्द्र सोनकर,मुंन्ना यादव, समेत जमशेदपुर के कोने-कोने से श्रद्धालु एकत्रित हुए।

Related Articles

Back to top button